आगरा जिला और केंद्रीय कारागार में आपात स्थिति के लिए क्वारंटीन बैरक बनाई गई हैं। इनमें अस्थायी जेल से आने वाले बंदियों को रखा जाएगा। 14 दिन बाद ही बंदियों को सामान्य बैरक में रखा जाएगा। इसके लिए डीआईजी लव कुमार ने निर्देश जारी कर दिए हैं।
एमडी जैन इंटर कॉलेज में बनाई गई अस्थायी जेल में लॉकडाउन का उल्लंघन, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले और गंभीर अपराध में शामिल आरोपियों को रखा जा रहा है। अस्थायी जेल में आने के बाद बंदियों की कोरोना की जांच कराई जा रही है।
रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही जेल में शिफ्ट करेंगे। जिला कारागार में नए बंदियों को रखने के लिए भी क्वारंटीन बैरक बनाई गई है। डीआईजी लव कुमार ने बताया कि अस्थायी जेल से आने वाले बंदियों को क्वारंटीन बैरक में 14 दिन रखा जाएगा। इस दौरान खाना खिलाने वाले कर्मचारी इन बंदियों से पूरी तरह से सावधानी बरतेंगे।
आगरा की जेलों में बनी क्वारंटीन बैरक, 14 दिन तक यहां रखे जाएंगे नए बंदी