आगरा के कीठम स्थित क्वारंटीन सेंटर में मंगलवार सुबह फिर हंगामा हुआ। लोगों ने भागने की कोशिश की और जबरन गेट खोल कर बाहर मैदान में आ गए। उन्होंने खाना-पानी नहीं मिलने के आरोप लगाए। डॉक्टर से अभद्रता की। एक घंटे की मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें दोबारा अंदर क्वारंटीन सेंटर में भेजा।
शारदा ग्रुप के हिंदुस्तान कॉलेज में 600 लोगों के रहने की क्षमता है। संक्रमितों के संपर्क में आए 117 लोग यहां पर क्वारंटीन हैं। मंगलवार सुबह 10 बजे जबरन गेट खोल कर यहां से लोगों ने भागने की कोशिश की। चिकित्सक से अभद्रता की। उनका मोबाइल छीन लिया। ज्यादातर लोग गेट से निकलकर बाहर मैदान में आ गए।
आगरा में खाना-पानी को लेकर क्वारंटीन सेंटर में हंगामा