आगरा में पिता का इलाज कराने के लिए बेटा उन्हें छह अस्पतालों में लेकर गया, लेकिन कोरोना वायरस की आशंका पर किसी ने भर्ती ही नहीं किया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी, लेकिन ऑक्सीजन सिलिंडर तक नहीं मिला। बेहोशी की हालत में कोरोना जांच के लिए पांच घंटे इंतजार किया। फिर बेटे के सामने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
बल्केश्वर के भगवान नगर निवासी 55 वर्षीय कपड़ा व्यवसायी मुकेश गोयल पुत्र स्वर्गीय ओम प्रकाश गोयल मधुमेह से पीड़ित थे। उनके बेटे निखिल ने बताया कि मंगलवार रात दो बजे उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। सुबह छह बजे से उन्हें लेकर इलाज के लिए अस्पतालों का दरवाजा खटखटाते रहे, लेकिन कहीं इलाज नहीं मिला।
बेटे के सामने बीमार पिता ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम, इलाज न मिलने पर आठ दिन में छठी मौत