छत पर सब्जी उगाने वाले लोग लॉकडाउन में बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इन्हें सब्जियों की कोई किल्लत नहीं है। कोई सॉइललेस मीडिया में पालक, तोरई उगा रहा है तो कोई ऑर्गेनिक सब्जियां तैयार कर रहा है। कुछ लोग हाइड्रोपोनिक्स गार्डन में केवल पानी और पोषक तत्वों के जरिए सब्जियां उगाकर उनका स्वाद ले रहे हैं। कुछ युवा भी लॉकडाउन में अपने गार्डन को संवारने में जुटे हैं।
सॉइललेस मीडिया में उगा रहीं सब्जी विजय नगर कॉलोनी निवासी विभा गुप्ता ने चार साल पहले रूफ टॉप वेजीटेबल गार्डन की शुरुआत की थी। गार्डन की खास बात यह है कि इसमें मिट्टी का प्रयोग नहीं किया गया। उन्होंने गार्डन को मिट्टी के बजाए नारियल की जटाओं का बुरादा (सॉइललेस मीडिया) तैयार करवाया है।
इसमें खाद व अन्य पोषक तत्व भी डाले हैं। पौधे में पानी डालने के लिए ड्रिप इरीगेशन का सहारा लिया है। इन दिनों इन्होंने टमाटर, धनिया, पालक, बैंगन, काशीफल, लौकी, ककड़ी उगा रखी है
बिना मिट्टी के पानी पर उगाए पौधे, लॉकडाउन में बगीचा संवारने में जुटे लोग