एसीएम दफ्तर में तैनात होमगार्ड निकला संक्रमित, कर्मचारियों को किया होम क्वारंटीन

आगरा में मंगलवार को मिले कोरोना वायरस के नए नौ मरीजों में कलक्ट्रेट में एसीएम के दफ्तर में तैनात होमगार्ड भी शामिल है। वो फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के गांव नगला कोरई का रहने वाला है। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। 
होमगार्ड तबीयत खराब होने पर तीन दिन पूर्व सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उसके 13 परिजनों को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया। इनके सैंपल जांच को भेजे जाएंगे। एसीएम दफ्तर के कर्मचारियों को होम क्वारंटीन किया गया है।